Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Jul, 2025 07:04 AM

Moradabad News: मशहूर YouTuber आमिर के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। समाज में भ्रम फैलाने और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाने के आरोप में आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में की गई, जहां...
Moradabad News: मशहूर YouTuber आमिर के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। समाज में भ्रम फैलाने और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाने के आरोप में आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में की गई, जहां आमिर रहता है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक्स (पहले ट्विटर) पर अमन ठाकुर नाम के एक यूजर ने मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग कर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आमिर के यूट्यूब चैनल के कुछ क्लिप्स थे, जिनमें गाली-गलौज और भड़काऊ बातें थीं। अमन ठाकुर ने आरोप लगाया कि आमिर अपने चैनल से युवाओं को गुमराह कर रहा है और समाज में गलत संदेश फैला रहा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
58 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल
आमिर का यूट्यूब चैनल 'Top Real Team' नाम से चलता है, जिसके 58 लाख 30 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। आमिर अपनी टीम के साथ मिलकर इस चैनल पर वीडियो बनाता था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इन वीडियो में अश्लील भाषा, गालियां और भड़काऊ बातें होती थीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते थे और इन्हीं के चलते उसकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ी।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने की पुष्टि
मामला सामने आने के बाद पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने आमिर के चैनल और उसके वीडियो की गहन जांच की। जांच में पता चला कि आमिर के वीडियो तथ्यहीन, भड़काऊ, अश्लील और समाज में नफरत फैलाने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि आमिर अपने चैनल के जरिए 'मैलिशियस प्रोपेगेंडा' फैला रहा था, जिससे सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता था।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आमिर के खिलाफ गाली-गलौज और भड़काऊ कंटेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की टीम इस चैनल से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महक और परी की गिरफ्तारी के बाद अब आमिर की बारी
गौरतलब है कि हाल ही में महक और परी नाम की दो लड़कियों को भी अश्लील वीडियो और समाज विरोधी कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब आमिर की गिरफ्तारी से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और गंदे कंटेंट फैलाने वालों पर प्रशासन अब सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।