Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Jul, 2025 12:44 PM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां मोमोज खाने को लेकर हुए विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि मोमोज खरीदने वाला एक व्यक्ति मोमोज के ठेले पर गया। उसने एक प्लेट मोमोज मंगाई और...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां मोमोज खाने को लेकर हुए विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि मोमोज खरीदने वाला एक व्यक्ति मोमोज के ठेले पर गया। उसने एक प्लेट मोमोज मंगाई और टेस्ट किया। इसी बीच झगड़ा शुरू हो गया और मामला बड़ी लड़ाई में बदल गया।
मकोका गैंग ने किया हमला
इस विवाद के बाद मकोका गैंग के लगभग 50 गुंड़ों ने मोमोज बेचने वालों पर लाठी-डंडे, तलवार और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया। इस हमले में मोमोज बेचने वाले अभिषेक उर्फ छोटू और उसके 2 भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
CCTV फुटेज हुआ वायरल
हमले का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 50 बदमाश हाथ में लाठी-डंडे और तलवार लेकर बाजार में घूम रहे हैं और फिर अचानक हमला कर देते हैं। यह वीडियो इस घटना की भयावहता को साफ दर्शाता है।
पुलिस कार्रवाई और सवाल
पुलिस ने अब तक नामजद और अज्ञात 40 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अब तक किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस बात को लेकर स्थानीय लोग और व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता और सवाल उठ रहे हैं। शाहजहांपुर पुलिस और प्रशासन अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई जिम्मेदार अधिकारी घटना पर बयान देने से बच रहा है।
घायल तीनों भाइयों की हालत गंभीर
हमले में घायल अभिषेक और उसके2 भाई फिलहाल गंभीर हालत में हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाईर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिवार वाले पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।