Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jul, 2025 02:26 PM

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से पुलिस की दबंगई का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर चला गया। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से पुलिस की दबंगई का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर चला गया। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
CCTV में कैद हुआ पूरा वाकया
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक दरोगा चश्मे की दुकान में आया। इस दौरान दुकानदार और इंस्पेक्टर के बीच कुछ विवाद हुआ। दुकानदार के पैसे मांगने पर दरोगा ने कहा कि नहीं दूंगा पैसे, जो करना है जाकर कर लो। फिर वह चश्मा लेकर दुकान से चला गया।
जानें पूरा घटनाक्रम
पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी स्थित प्रसिद्ध चश्मे की दुकान 'चश्मा प्वाइंट' का है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 25 जुलाई 2025 शाम को कटरा कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर चश्मा की मरम्मत कराने पहुंचा था। बकौल, चश्मा प्वाइंट मालिक डॉ. अजीत सिंह, इंस्पेक्टर को पहले ही ग्लास की कीमत बताई गई थी। लेकिन ग्लास लगवाने के बाद वे बिना पैसा दिए जबरन चश्मा लेकर चले गए। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में इंस्पेक्टर ने एक दूसरे ब्रांड का चश्मा खरीदने के लिए एडवांस में पैसा जमा किया था। यह पुराना चश्मा था। जिसके ग्लास के 800 रुपये हुए थे। डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर ने जाते- जाते जमकर गालियां दी और धमकाया भी।
.