बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पलटने से 4 लोगों की मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Oct, 2020 10:05 AM

tragic road accident in bijnor 4 people died due to

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के अचानक पलट जाने से उस सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बरेली के बारादरी क्षेत्र के रवडी टोला निवासी 5...

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के अचानक पलट जाने से उस सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बरेली के बारादरी क्षेत्र के रवडी टोला निवासी 5 लोग शुक्रवार रात एक कार में सवार होकर रूडकी जा रहे थे। इस बीच नहटौर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार में फंसे घायल तथा मृतकों के शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान बरेली निवासी इस्कार, राजू, तनवीर तथा छोटू के रूप में की गई। गंभीर रूप से घायल हनीफ उफर् बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से रूडकी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि तेज रफ्तार कार अचानक मोड़ आ जाने की वजह से हादसे का शिकार हुई है। हादसा रात एक बजे के आसपास हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!