झांसीः बस और टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Sep, 2019 12:13 PM

three members of same family killed in roadways bus tempo

झांसी जिले में चिरगांव के निकट एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए...

 

झांसीः झांसी जिले में चिरगांव के निकट एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राहुल मिठास ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम चिरगांव से खरीदारी करके कुछ ग्रामीण ऑटो में सवार होकर मोठ की ओर जा रहे थे। तभी झांसी कानपुर राजमार्ग पर मोड़कला के पास कानपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई।

इस घटना में लुधियाई गांव के निवासी बालमुकुंद (46) ,उनकी बेटी सीमा (26) और सीमा की पुत्री अंशिका (5) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ऑटो चालक पवन सहित कुछ अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में चिरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर रोडवेज बस चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!