गीजर का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! होली खेलकर नहाने गए पति-पत्नी की बाथरूम में दम घुटने से हुई मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Mar, 2023 04:02 PM

those using geysers should be careful

दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बाथरूम में नहाते समय एक फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई है। दरअसल, दोनों पति पत्नी होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने के लिए गए, लेकिन वहां पहले से ही गैस...

गाजियाबाद (संजय मित्तल): दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बाथरूम में नहाते समय एक फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई है। दरअसल, दोनों पति पत्नी होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने के लिए गए, लेकिन वहां पहले से ही गैस गीजर से गैस का रिसाव हो रहा था। जिस कारण दोनों ही बेहोश होकर बाथरूम में ही गिर गए। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों ही बेहोश पड़े हुए थे। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र की अग्रसेन विहार कॉलोनी का है। जहां पर रहने वाले करीब 40 वर्षीय दीपक अपनी 36 वर्षीय पत्नी शिल्पी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। बीते बुधवार को दोनों ही होली खेलने के बाद अपने घर के ऊपर वाले हिस्से में बाथरूम में नहाने गए, लेकिन बाथरूम में लगे गैस गीजर से पहले से ही गैस का रिसाव हो रहा था। जैसे ही वह दोनों बाथरूम में गए तो दोनों ही बेहोश हो गए। काफी देर तक जब वह घर के ऊपर की मंजिल से नीचे नहीं आए तो बच्चों ने जाकर देखा, जहां पति पत्नी अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और आनन-फानन में दोनों को ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः Muzaffarnagar: नरेश टिकैत और परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, किसान आंदोलन छोड़ने की दी चेतावनी

PunjabKesari

दम घुटने से दोनों की मौत की आशंका- पुलिस
परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने बताया कि बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं था और अंदर सिलेंडर और गीजर मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वो जांच के लिए बाथरूम के अंदर पहुंचे तो घुटन जैसी महसूस हुई। उसकी वजह ये थी कि सिलेंडर और गैस गीजर अंदर ही रखा था। प्रॉपर वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था। वेंटिलेशन के लिए दरवाजे के ऊपर जो कांच लगाया हुआ था, वो भी बंद था। ऐसे में आशंका यही कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP के जेलों में बंद जिन बंदियों की नहीं हो रही पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा ट्रायल...प्रस्ताव पेश

आप यूज करते है गीजर तो बचाव के ये उपाय:-
- गीजर बाथरूम के बाहर ही लगवाएं। यदि अंदर है तो बाथरूम में हवा आने-जाने का प्रबंधक हो।
- गैस गीजर बाथरूम में हो तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले गीजर से पानी भर लें।
- गैस गीजर को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं।
- बाथरूम छोटा होने पर प्रयास करें कि गीजर बाहर लगाएं और पाइप के जरिए पानी अंदर ले जाएं।
- बच्चों में गैस चढ़ने का खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखें।

PunjabKesari

हादसा हो तो ये करें:-
- बाथरूम में बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत खुली हवा में लेकर जाएं।
- बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को एक करवट लिटाएं।
- बेहोश व्यक्ति को कोई भी तरल पदार्थ न दें।
- एंबुलेंस का प्रबंध कर तत्काल अस्पताल ले जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!