Muzaffarnagar: नरेश टिकैत और परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, किसान आंदोलन छोड़ने की दी चेतावनी

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Mar, 2023 02:18 PM

muzaffarnagar naresh tikait and family received

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात नंबर से उनके बेटे के मोबाइल...

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात नंबर से उनके बेटे के मोबाइल फोन पर कॉल कर ये धमकी दी गई है। धमकी देते समय उन्हें और परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई। धमकी के बाद परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Kanpur Crime News : वकील ने गोली मारकर की सुसाइड, मां बोली- काफी दिनों से तनाव में था बेटा

बता दें कि इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरु कर दी। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि धमकी भरी कॉल भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत (Gaurav Tikait) के मोबाइल पर आई थी। गौरव ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। उन्हें धमकी दी गई कि, वो और उनका परिवार किसान आंदोलन से पीछे हट जाएं, नहीं तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से भौराकलां थाने में तहरीर दी गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः उमेश पाल की बोलीं- CM योगी पर है भरोसा, खत्म करेंगे अतीक-अशरफ के अपराध का साम्राज्य

मामले की जांच में जुटी पुलिस
धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी नरेश टिकैत और गौरव टिकैत को निशाना बनाया है। इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी परिवार को कई बार धमकियां दी गई थी। भाकियू नेता ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस बार उनके बेटे को फोन कर धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस धमकी के बारे में उन्होंने कहा है कि, वो और उनका परिवार ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!