“जीरो टॉलरेंस नहीं, जीरो काम वाली सरकार है” -अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर तीखा हमला

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Oct, 2025 03:18 PM

this is not a government with zero tolerance but a government with

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफलता को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं, दलितों और आम नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है। अखिलेश यादव ने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफलता को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं, दलितों और आम नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है। अखिलेश यादव ने यह बयान एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट के हवाले से दिया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ सालों में अपराध, भ्रष्टाचार और अन्याय का ग्राफ लगातार बढ़ा है। उन्होंने कहा, “भाजपा अपनी विफलता को छिपाने के लिए आंकड़ों का खेल खेल रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि महिलाएं और दलित सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।

उन्होंने हाल ही में रायबरेली में हुई दलित युवक की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह मौन है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के “जीरो टॉलरेंस” के दावे झूठे और दिखावटी हैं। उन्होंने कहा — “यह सरकार जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो काम वाली सरकार है। पुलिस व्यवस्था पूरी तरह राजनीति के दबाव में है, झूठे मुकदमे और मनमानी कार्रवाई ही भाजपा शासन की पहचान बन गई है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार हर विभाग में गहराई तक फैला है, एक लेखपाल के पास 100 करोड़ की संपत्ति होना इस सरकार की असलियत उजागर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आरक्षण छीन रही है, विदेशी कंपनियों को बाजार सौंप रही है और “स्वदेशी” का केवल नारा लगा रही है।
“व्यापारियों से मुनाफा कमाने दो और फिर उन्हीं से चंदा लो, यही भाजपा का नया राष्ट्रवाद है,” उन्होंने तंज कसा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!