Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2025 10:11 AM

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर रहा है...
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर रहा है। आवास विकास कालोनी में आयोजित भीमनगरी महोत्सव का उदघाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार दिलाया और इसी कारण भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र स्थापित कर पाया।
'बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को प्रेरणा दी'
सीएम योगी कहा कि डा अंबेडकर ने विपरीत परिस्थिति में सामाजिक भेदभाव का सामना करते हुए भी जीरो से शिखर तक पहुंचने की प्रेरणा दी। संघर्ष से पला आदमी ही सिद्धि प्राप्त करता है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संगठित रहो, संघर्ष करो और अपने हक के लिए लड़ो पर अंधभक्त बनकर नहीं। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व बौद्ध वंदना करते ही मुख्यमंत्री ने नागपुर के दीक्षा भूमि भवन की प्रतिकृति का विधिवत उदघाटन किया।