Edited By Deepika Rajput,Updated: 01 Sep, 2019 09:57 AM

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सहारनपुर की गंगोह सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगोह के लिए प्रत्याशी की घोषणा की। यहां से चौधरी इन्द्रसेन को उम्मीदवार बनाया गया है।
लखनऊः यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सहारनपुर की गंगोह सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगोह के लिए प्रत्याशी की घोषणा की। यहां से चौधरी इन्द्रसेन को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि, इससे पहले सपा फिरोजाबाद के टूण्डला और हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि हमीरपुर में डॉ. मनोज प्रजापति पार्टी उम्मीदवार होंगे।
उल्लेखनीय है कि, हमीरपुर में उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और यहां 23 सितंबर को मतदान होगा। यहां दिलचस्प है बसपा ने सूबे की 13 सीटों में होने वाले उपचुनाव में गंगोह को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।