रिपोर्ट लिखाने गई महिला को दारोगा ने थाने से भगाया! बोला- 'हाथ ही पकड़ा है, रेप तो नहीं किया...'

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Sep, 2023 04:07 PM

the sub inspector chased away the woman who went to file a report

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने एक दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने एक दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दरअसल महिला अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने थाने गई थी। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक दारोगा महिला का पक्ष लेने की बजाए उसी पर भड़क गया और कहा कि 'तुम्हारी बच्ची का हाथ ही तो पकड़ा है, कोई रेप तो नहीं कर दिया। वहीं, अब ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आईआईटी नानकारी में रहने वाली एक महिला अपनी 9 साल बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने थाने गई थी। इसी दौरान थाने में मौजूद दारोगा ने महिला से अभद्रता की और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि बीती 4 सितंबर को उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में साइकिल में हवा कम होने पर वह पंचर वाली दुकान पर रूक गई। इसी दौरान दुकानदार ने उसकी बेटी के साथ अश्लीलता की।
PunjabKesari
वहीं, जब महिला इस बात की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय शांतिभंग की कार्रवाई करके मामला रफा दफा कर दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर सीनियर ऑफिसर के पास पहुंची तो उन्होंने दोबारा चौकी भेजा। वहीं, जब महिला फिर चोकी पहुंचे तो चौकी इंचार्ज भड़क गया। उसने महिला से कहा कि- 'तुम्हारे बच्ची का हाथ ही तो पकड़ा है, कोई रेप तो नहीं कर दिया कि उसे फांसी पर चढ़ा दूं।' वहीं जब चौकी इंचार्ज की इस हरकत को महिला ने कैमरे में कैद करना चाहा तो उसने महिला का मोबाइल छीनकर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें....
अवधेश राय हत्याकांड: मुख्तार अंसारी की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई


चौकी इंचार्ज की इस हरकत के बाद महिला अपनी शिकायत लेकर कमिश्नर ऑफिस गई। जहां जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने महिला की बात सुनी और मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर दारोगा पर लगाया बदसलूकी का आरोप सही निकला, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!