Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2025 07:34 PM

कहते हैं कि इंसान कितना भी कुछ कर ले पर ईश्वर के आगे किसी का बस नहीं है। यह बात सही साबित होती दिखाई पड़ रही है। दरअसल, सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास का छज्जा एका-एक गिर गया जिससे दुल्हल समेत दो लोगों की दर्दनक मौत हो गई। महज शादी से दो दिन पहले...
हरदोई (मनोज तिवारी ): कहते हैं कि इंसान कितना भी कुछ कर ले पर ईश्वर के आगे किसी का बस नहीं है। यह बात सही साबित होती दिखाई पड़ रही है। दरअसल, सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास का छज्जा एका-एक गिर गया जिससे दुल्हल समेत दो लोगों की दर्दनक मौत हो गई। महज शादी से दो दिन पहले हुई इस घटना से इलाके में गम का मौहोल व्याप्त हो गया है।
छज्जा गिरने से दुल्हन समेत दो की मौत
आप को बता दें कि हरदोई जिले के अतरौली थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। डोली उठने से पहले होने वाली दुल्हन समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। शादी की तैयारियों के बीच अचानक दरवाजे का छज्जा गिरने से दोनो की की मौत हो गई। लोग बोले भगवान आप ने अच्छा नहीं किया।
30 अप्रैल को होने वाली थी शादी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी परशुराम के घर में बेटी उनकी 18 वर्षीय बेटी अंजनी की शादी 30 अप्रैल को होनी थी। शादी की तैयारियों में परिवार और रिश्तेदार व्यस्त थे। सोमवार को अंजनी और गीता देवी उनका बेटा सुभाष के साथ रिस्तेदार सपना निवासी वजिदनगर जिला सीतापुर आवास के दरवाजे के पास बैठकर शादी से संबंधित बातचीत कर रहे थे इसी दौरान अचानक दरवाजे का छज्जा भरभरा कर गिर गया और चारों उसके नीचे दब गए।
गांव में पसरा सन्नाटा
सतेन्द्र कुमार सिंह सीओ सण्डीला हरदोई बताया कि शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मलवा हटाकर सभी को बाहर निकाला। गंभीर हालत को देखते हुए चारों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी कोथावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंजनी को मृत घोषित कर दिया जबकि इलाज के दौरान सपना की भी मौत हो गयी। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।