Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jul, 2025 11:30 PM

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
Jaunpur News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
सपा ने हमेशा जातियों के बीच संघर्ष को बढ़ावा दिया
राजभर ने जफराबाद विधानसभा के इस्माइला गांव में राजा सुहेलदेव के मूर्ति के अनावरण करने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है कि वह विभिन्न जातियों के बीच विवाद पैदा कर समाज में दरार डालने का काम करती है। सपा ने हमेशा जातियों के बीच संघर्ष को बढ़ावा दिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “सपा ने इटावा में यादव और क्षत्रियों, आगरा में दलित और क्षत्रिय, और देवरिया में ब्राह्मण और यादवों के बीच संघर्ष उत्पन्न किया। अब वही काम वाराणसी में राजभर और क्षत्रियों के बीच किया गया, लेकिन लोगों ने अपनी समझदारी से इस मुद्दे को सुलझा लिया।”
पीले साफे में दारोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं
कार्यकर्ताओं से पीला साफा पहनने का इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “ जब आप लोग पीला साफा पहनकर दारोगा, डीएम, एसपी या डीजीपी के यहां जाते हैं तो पीले साफे में दारोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं।” योगी सरकार के मंत्री का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब वाराणसी में ठाकुर बनाम राजभर मामला सामने आया था। जहां के छितौना गांव किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद ठाकुर और राजभर आमने सामने आ गए हैं। मामला लखनऊ तक पहुंच गया था जिसके बाद जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है
सोशल मीडिया पर मिली थी जान से मारने की धमकी
गौरतलब है कि 4 दिन पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी। धमकी मिलने के बाद राजभर के पीआरओ ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर में दावा किया गया था कि मंत्री को धमकी बलिया के करणी सेना की आईडी से दी गई थी। इस मामले में पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और कार्यक्रमों में उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील भी की गई थी।