चोरी की गाड़ी का 2 साल से प्रयोग कर रहा था दारोगा, कटने के लिए भेजी तो खुली पोल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Sep, 2019 12:47 PM

the cart was using the stolen vehicle for 2 years

मथुरा के थाना बरसाना की नंदगांव चौकी में प्रभारी कल्याण सिंह को एसएसपी शलभ माथुर ने निलंबित कर दिया है। एसआई कल्याण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2017-18 में थाना छाता में तैनाती के दौरान लावारिस हालत में मिली गाड़ी आई 20 को विधिवत...

मथुराः मथुरा के थाना बरसाना की नंदगांव चौकी में प्रभारी कल्याण सिंह को एसएसपी शलभ माथुर ने निलंबित कर दिया है। एसआई कल्याण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2017-18 में थाना छाता में तैनाती के दौरान लावारिस हालत में मिली गाड़ी आई 20 को विधिवत रूप से थाना में दाखिल नहीं किया। गाड़ी का उन्होंने निजी प्रयोग किया। जैसे ही थाना छाता से स्थानांतरण हुआ तो उपनिरीक्षक कल्याण सिंह ने उक्त गाड़ी को स्थानीय नागरिक भरत सैनी के पास खड़ा करा दिया।
PunjabKesari
16 सितंबर को एसआई कल्याण सिंह ने भरत सैनी को इस गाड़ी को कटवाने के लिए हरियाणा के तबड़ू भेजा, लेकिन पलवल में पुलिस चैकिंग के दौरान उक्त कार पकड़ गई, जिसके बाद भरत सैनी ने बताया कि यह गाड़ी उपनिरीक्षक कल्याण सिंह की है, जिसके बाद मथुरा पुलिस के संज्ञान में मामला आया और एसएसपी ने जांच सीओ छाता को दी।

जांच उपरांत सीओ छाता से मिली आख्या के बाद एसएसपी ने उपनिरीक्षक कल्याण सिंह को निलंबित कर दिया और पलवल से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!