'साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं....', शादी के मंडप से प्रेमी संग भागी प्रेमिका, एक ही फंदे से लटका मिला युगल, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तान

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 May, 2025 06:54 PM

the lovers who eloped on their wedding day were found hanging

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में पिछले सोमवार को अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर घर से भागी एक युवती और उसके प्रेमी के शव बुधवार को फंदे से लटके मिले......

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में पिछले सोमवार को अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर घर से भागी एक युवती और उसके प्रेमी के शव बुधवार को फंदे से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लालपुर मजरे भरथीपुर गांव में बुधवार की सुबह आम के बाग में एक युवक और युवती के शव एक ही साड़ी के फंदे से लटके मिले। उसने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिये। 

पुलिस ने बताया कि उनकी शिनाख्त शिल्पा यादव (22) और भानु प्रताप सिंह (28) के रूप में हुई है। उसने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से मृतक युवक की मोटरसाइकिल और ‘सुसाइड नोट' बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि शिल्पा यादव का विवाह पिछली पांच मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव निवासी सुनील कुमार से होना था, लेकिन शादी वाले दिन शिल्पा कथित तौर पर भानुप्रताप सिंह के साथ भाग गयी। 

उसने बताया कि शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया लेकिन बात संभालने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री से सुनील का विवाह करा दिया था। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शिल्पा ने लिखा है, ‘‘हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। हम लोगों से जो गलती हुई है उसका पछतावा है। यह गलती क्षमा के लायक नहीं है। हमने फैसला किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं...पापा मुझे माफ कर देना।'' मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने घटनास्थल का जायजा लिया साक्ष्य एकत्रित कर मृतकों के परिजन से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!