25 गोवंश की एक साथ मौत से प्रशासन में हड़कंप, जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की आशंका

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Oct, 2019 02:45 PM

stimulation in administration due to simultaneous death of 25 cow

उत्तर प्रदेश् के बदायूं में कछला कस्बा की गो शाला में 25 गो वंश की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि कछला गोशाला में कुल 76 जानवर संरक्षित हैं। इनमें से 13 गाय, 7 बछिया और पांच सांड की रविवार देर शाम मौत हो गई...

बदायूंः उत्तर प्रदेश् के बदायूं में कछला कस्बा की गो शाला में 25 गो वंश की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि कछला गोशाला में कुल 76 जानवर संरक्षित हैं। इनमें से 13 गाय, 7 बछिया और पांच सांड की रविवार देर शाम मौत हो गई।

गोवंशो को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की आशंका
आशंका है कि इनको चारा में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया है। महज एक घंटे में 25 गोवंशों की मौत से जिला प्रशासन में खलबली मची है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पुलिस के बड़े अधिकारियों ने गोशाला का दौरा किया। गंगा किनारे श्मशान घाट के पास यह गोशाला बनी है। रविवार रात 8 बजे एकाएक पशु छटपटाने लगे और जमीन पर गिर गये।

बाजरे का हरा चारा ज्यादा मात्रा में खाने से गोवंशों की मौत-डॉक्टर
डॉक्टरों के अनुसार गायों ने बाजरे का हरा चारा ज्यादा मात्रा में खा लिया था, जिसके कारण गायों के शरीर मे नाइट्रोजन की मात्रा अधिक हो गयी, जिससे गायों की मौत हुई। फिलहाल गायों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

51 गोवंश को बचा लिया गया- डीएम
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, आईवीआरआई बरेली के डॉक्टरों की टीम बीमार गायों का इलाज कर रही है। 51 गोवंश को बचा लिया गया है। कुल 22 गोवंश की मृत्यु हुई है। विस्तृत जानकारी डॉक्टरों की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।













 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!