सपा नेता पर मस्जिद के अंदर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ruby,Updated: 29 May, 2019 12:04 PM

sp leader assaulted inside mosque charged accused

रायबरेलीः रायबरेली के स्थानीय कस्बे की मस्जिद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मस्जिद के अंदर सपा नेता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में सपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के

रायबरेलीः रायबरेली के स्थानीय कस्बे की मस्जिद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मस्जिद के अंदर सपा नेता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में सपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के फतेहपुर मोहल्ला निवासी जफर अहमद उर्फ मुन्ना सपा नेता हैं। वह मंगलवार की दोपहर मोहल्ले की मस्जिद के अंदर नमाज से पूर्व गए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही आफाक नामक एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हमलावर मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गया। लहूलुहान हालत में सपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की खबर सुनते हरचन्दपुर के पूर्व सपा विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित व परिजनों से मुलाकात की।

वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सीओ ने भी घटनास्थल का जायजा कर परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराध करने वाले को जेल भेजा जाएगा। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!