यूपी में कोरोना से बिगड़े हालात, जरूरी कदम उठाए सरकार: प्रियंका

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2020 07:13 PM

situation deteriorated due to corona in up priyanka

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिन पर दिन खराब हो रहे है और सरकार को समय रहते जरूरी कदम उठाने चाहिये।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिन पर दिन खराब हो रहे है और सरकार को समय रहते जरूरी कदम उठाने चाहिये। श्रीमती वाड्रा ने केजीएमयू के कोरोना संक्रमित रेजीडेंट डॉक्टरों को बेड न मिलने संबंधी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुये ट्वीट किया यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया। फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किये गए। सैम्पल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। उन्होंने लिखा  कोरोना की रिपोर्ट में देरी न हो इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। स्थिति गंभीर होती जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद सक्रिय श्रीमती वाड्रा लगभग हर रोज सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेरने का प्रयास करती रहती है। विशेष कर कानून व्यवस्था और कोरोना के विषय पर वह बेहद मुखर हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!