नेताजी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर समाजवाद को आगे ले जाएंगे- मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर बोले शिवपाल

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Oct, 2024 06:40 PM

shivpal said on the second death anniversary of mulayam singh yadav

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट शिवपाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेताजी जी की रिक्तता हमारे जीवन में सदैव...

इटावा (अरवीन कुमार ): समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट शिवपाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेताजी जी की रिक्तता हमारे जीवन में सदैव रहेगी। नेताजी के अतुलनीय समाजवादी विचार व विरासत हमें सदैव प्रेरणा व ऊर्जा देते रहेंगे। उनके विचार को हमेशा समाजवादी पार्टी आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेगी।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘नेता जी' ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया और पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है। यादव ने सपा संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया।

उन्होंने कहा, ‘‘नेता जी (मुलायम सिंह यादव) इसी धरती से संघर्ष करके ‘धरती पुत्र' के नाम से जाने गये। उन्होंने राजनीति के बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव देखे और समाज व राजनीति को हमेशा दिशा दी। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया। हम सभी उसी पर चल रहे हैं।'' सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम संकल्प लेते हैं कि नेताजी के समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों का जीवन बदलने की उनकी मुहिम को आगे बढ़ायेंगे। नेताजी ने गैर बराबरी के खिलाफ पूरा जीवन लगा दिया।'

सपा महासचिव और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने भी इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताजी ने लोहिया के समाजवाद को पूरे देश में फैलाया। उन्होंने किसानों और गरीबों के लिये जो काम किया है। छात्रों, व्यापारियों और नौजवानों के लिये जो किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है। आज हम नेताजी को नमन करते हैं और उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर समाजवाद को आगे ले जाएंगे।'' मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल को फूलों से सजाया गया और उसके चारों तरफ सपा के झंडे लगाये गये। इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव, सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत यादव परिवार के अनेक सदस्य भी मौजूद थे। सपा संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!