यमराज से छीन लाई अपने पति की सांसें, चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक तो ऐसे बचाई जिंदगी

Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Oct, 2022 03:28 PM

she took her husband s breath away from yamraj

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उनकी पत्नी ने उन्हें सीपीआर (मुंह से सांस) देकर मौत के मुंह से बाहर...

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उनकी पत्नी ने उन्हें सीपीआर (मुंह से सांस) देकर मौत के मुंह से बाहर निकाला है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरपीएफ के जवान भी उनकी मदद करते हुए दिख रहे है।
PunjabKesari
दरअसल चेन्नई निवासी केशवन (67)अपनी पत्नी दया के साथ निजामुद्दीन तिरुअनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच B4 में सफर कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार रात करीब 12 बजे चलती ट्रेन में अचानक केशवन की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। वहीं, स्टेशन पर ट्रेन को रोककर यात्री को प्लेटफॉर्म पर लाया गया, लेकिन स्टेशन पर ही उनकी सांसें उखड़ने लगी थी।
PunjabKesariइस पर एक जवान ने महिला से कहा कि वह अपने पति को सीपीआर दे। वहीं, जवान की बात मान कर पत्नी ने तुरंत अपने पति को मुंह से सांस दी और साथ ही आरपीएफ के दो जवानों ने यात्री की हथेलियां रगड़ना शुरू कर दी। ऐसे महिला ने सीआरपीएफ जवानों की मदद से अपने पति की जान बचाई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
वहीं, सीपीआर के देने के बाद जब यात्री का हालत में सुधार हुआ तो सीआरपीएफ जवान ने केशवन को स्ट्रेचर से बाहर लाकर एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल भिजवा दिया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर केशवन को रेफर कर दिया। इसके बाद जवानों ने उन्हें मथुरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि केशवन और उनकी पत्नी केरल जिले के कासरगोड के रहने वाले हैं और वह चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए थे। यात्रा से वापस आते समय यह घटना घटी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!