शाहजहांपुर: इनामी वांछित गिरफ्तार, हत्या के प्रयास में चल रहा था फरार

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jul, 2021 07:57 PM

shahjahanpur reward wanted arrested was absconding in attempt to murder

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सिधौली इलाके से पुलिस ने आज 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंधौली पुलिस ने सूचना के आधार पर कटिया बुजुर्ग गांव के चौराहे के पास...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सिधौली इलाके से पुलिस ने आज 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंधौली पुलिस ने सूचना के आधार पर कटिया बुजुर्ग गांव के चौराहे के पास से इनामी वांछित बदमाश दौलतपुर निवासी तेजराम उफर् तेजा को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।  उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध शाहजहांपुर जिले के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब छह मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश शाहजहांपुर कोतवाली में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!