Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jul, 2025 07:30 PM

कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गोवा गार्डन इलाके में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था, इलाकाई लोगों की सूचना पर पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है।
कानपुर (प्रांजुल मिश्रा): कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गोवा गार्डन इलाके में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था, इलाकाई लोगों की सूचना पर पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है।

दरअसल, एडीसीपी वेस्ट के निर्देशन में देर रात पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोवा गार्डन पास से सेक्स रैकेट संचालक शुभम पटेल, आशीष सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 1 युवती भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कस्टमर को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी इसके बाद डील होने पर युवतियों को होटल में या घर पर ही बेसमेंट में कस्टमर को भेज दिया जाता था।
कपिल देव सिंह एडीसीपी पश्चिम उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक दर्जन मोबाइल और सात बाइक और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। विधिक कार्रवाई के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।