Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jun, 2023 05:57 PM

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अशरफ की पत्नी जैनब और साले सद्दाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस और STF की टीमें दिल्ली-बरेली समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर दोनों की तलाश में दबिश...
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अशरफ की पत्नी जैनब और साले सद्दाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस और STF की टीमें दिल्ली-बरेली समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर दोनों की तलाश में दबिश दे रही है। इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश भी पुलिस तेजी से कर रही है।

बता दें कि माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली में ही केस दर्ज है। बरेली पुलिस ने सद्दाम पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि सद्दाम बरेली की अदालत में सरेंडर कर सकता है। इसी वजह से प्रयागराज पुलिस ने बरेली पुलिस से संपर्क साधा है। जिसके बाद से बरेली पुलिस भी सद्दाम को लेकर सक्रिय हो गई है। इसी के चलते बरेली कचहरी में भी सद्दाम को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है। दरअसल दिल्ली में सद्दाम के एक दोस्त से पूछताछ के बाद बरेली पुलिस को अलर्ट किया गया है। फिलहाल दिल्ली में सद्दाम, जैनब फातिमा और शाइस्ता परवीन का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें...
- CM योगी ने जल जीवन मिशन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर दिन लगाए 50 हजार नल कनेक्शन
दरअसल उमेश पाल शूटआउट के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था। दुबई से सद्दाम की फोटो और वीडियो वायरल हुई थी। साथ ही पिछले हफ्ते सद्दाम के दुबई से भारत आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ही पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया था। शाहीन बाग से लेकर पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की गई है लेकिन अब तक सद्दाम, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का कोई पता नहीं पाया है। वहीं, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के भी दिल्ली में होने की खबरे सामने आ रही है, लेकिन अब तक शाइस्ता परवीन का भी कोई सुराग नहीं मिला है।