पाकिस्तानी महिला शुमायला फ़रार... 3 माह बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस; बरेली में फ़र्ज़ी दस्तावेज़ पर 9 साल से कर रही थी टीचर की नौकरी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 04:43 PM

pakistani woman shumayla absconding police could not trace

बरेली, जहां एक ओर देशभर से पाकिस्तानी लोगों को उनके वतन वापस भेजा जा रहा है। इस बीच बरेली की एक पाकिस्तानी महिला जो फ़र्ज़ी दस्तावेजों के बल पर बरेली के एक सरकारी स्कूल में नौकरी कर रही थी वो फरार है। उसके खिलाफ तीन महीने पहले मुकदमा दर्ज किया गया था।

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली, जहां एक ओर देशभर से पाकिस्तानी लोगों को उनके वतन वापस भेजा जा रहा है। इस बीच बरेली की एक पाकिस्तानी महिला जो फ़र्ज़ी दस्तावेजों के बल पर बरेली के एक सरकारी स्कूल में नौकरी कर रही थी वो फरार है। उसके खिलाफ तीन महीने पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तीन महीने से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उस महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
PunjabKesari
निवास प्रमाण पत्र तथ्यों को छुपाकर बनाए गए थे दस्तावेज
बता दें कि तीन महीने पहले बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पाकिस्तानी महिला शुमायला खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए बरेली से लेकर रामपुर तक दबिश दे रही हैं, लेकिन शुमायला खान पुलिस के हत्थे आज तक नहीं लग सकी। वर्ष 2015 में प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक के पद पर शुमायला खान की नियुक्ति की गई थी। इस नियुक्ति के लिए उन्होंने जो दस्तावेज जमा किए थे, जांच के दौरान यह पाया गया कि निवास प्रमाण पत्र तथ्यों को छुपाकर बनाया गया था।
PunjabKesari
BSA ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान को सस्पेंड कर दिया
वहीं जांच के दौरान तहसीलदार सदर, रामपुर की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि शुमायला खान ने गलत जानकारी देकर निवास प्रमाण पत्र बनवाया। इस आधार पर उनका प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने कई बार शुमायला खान से स्पष्टीकरण मांगा, और हर बार पुष्टि हुई कि प्रमाण पत्र कूटरचित है। पाकिस्तानी महिला शुमायला खान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी प्राप्त की। जिला BSA ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उन्हें नियुक्ति तिथि से पद से हटा दिया गया। इस पर एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एक टीम रामपुर भी गई हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!