mahakumb

School Holidays: यूपी के इस जिले में फिर बंद हुए स्कूल, बताई जा रही यह बड़ी वजह... होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 12:05 PM

school holidays schools will remain closed in ayodhya till 14th

Ayodhya News: माघ पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं, जबकि अयोध्या में भी राम मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। माघ पूर्णिमा 12...

Ayodhya News: माघ पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं, जबकि अयोध्या में भी राम मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को है, और इस दिन के अवसर पर अयोध्या में करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सड़कों पर डायवर्जन लगाया है, लेकिन फिर भी अयोध्या की गलियों तक में जाम की स्थिति बन गई है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 11 से 14 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है, ताकि बच्चों और कर्मचारियों को असुविधा न हो।

14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने 11 से 14 फरवरी तक प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए है। हालांकि, इस दौरान पढ़ाई बंद रहेगी, लेकिन प्रशासनिक कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे। बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे निर्धारित तारीखों पर ही आयोजित की जाएंगी।

राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें
राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह 3 बजे से मंदिर के बाहर लाइनें लगाना शुरू कर देते हैं। रोजाना 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर सुबह 5 बजे खुलता है और रात के 11 बजे तक श्रद्धालु दर्शन करते हैं। रामलला और हनुमंतलला के दरबार में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और साधु-संतों की मदद के लिए प्रशासन ने किए इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं। इसके अलावा, हनुमानगढ़ी अखाड़े के 100 से ज्यादा नागा साधु भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए उपस्थित हैं। संकट मोचन सेना ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 20 दिन बाद आराम से अयोध्या आएं और किसी के बहकावे में न आएं, ताकि वे सुरक्षित और सुखद अनुभव कर सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!