Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Feb, 2025 01:36 PM
महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने 12वीं तक सभी स्कूल 12 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
प्रयागराज (सयैद रजा) : महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने 12वीं तक सभी स्कूल 12 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि ऑनलाइन कक्षाएं चलेगी। जिलाधिकारी द्वारा यह पहल आवागमन में असुविधा तथा छात्र-हित के दृष्टिगत की गई है। जिला प्रशासन का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।