Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Feb, 2025 09:50 AM
![milkipur by election result bjp on the way to big victory in milkipur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_06_54646461527-ll.jpg)
Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव में तीसरे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है। 10,177 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे हैं...
Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव में तीसरे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है। 10,177 वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे हैं। भाजपा एक बड़ी जीत की और बढ़ रही है।
पहले राउंड में भाजपा को 6082 वोट मिले
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पहले राउंड में भाजपा को 6082 वोट मिले, सपा को 2091 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी को 198 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड में भाजपा को 10883 वोट मिले
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड में भाजपा को 10883 वोट मिले, सपा को 4666 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी को 354 वोट मिले हैं।
5 फरवरी को हुई थी वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है। मिल्कीपुर उपचुनाव, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।