उप्र में कानून-व्यवस्था भंग, किडनैपरों के हौसले बुलंद!, दो कॉमेडियन के अपहरण पर अखिलेश ने उठाए सवाल

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Dec, 2024 12:39 PM

law and order disrupted in up kidnappers  spirits high  akhilesh raises

उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर जिले से दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की वसूली गई रकम को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज में सरकार ही...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर जिले से दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की वसूली गई रकम को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज में सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है, तो भाजपा राज में अपहरण उद्योग तो पनपेगा ही।  उन्होंने उप्र में कानून-व्यवस्था भंग होने का आरोप लगाया है। अखिलेश कहा कि किडनैपरों के हौसले बुलंद! इस लिए घटना को अंजाम दे रहे हैं।

आप को बता दें कि मेरठ और बिजनौर दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की रकम वसूलने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मुस्ताक को यूपी के बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे ₹2 लाख की जबरन वसूली की और बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर कॉमेडियन भागने में सफल रहे।
 
वहीं कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण कर लिया गया था, इस मामले की फिर मुंबई के सांताक्रूज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन बाद में लाल कुर्ती थाने में इस मामले को  उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया। वहीं सुनील पाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कॉमेडियन मुश्‍ताक का किडनैप किया गया था और इसी तरीके से रंगदारी वसूली गई  थी। फिलहाल मेरठ और बिजनौर पुलिस सेलिब्रिटीज अपहरण कांड की जांच कर रही है। हालांकि यह बात पुलिस साफ नहीं कर पाई है कि घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग है।  फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!