Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Feb, 2025 12:35 PM
![shock for sp in milkipur by election bjp s](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_34_592527915unnamed-ll.jpg)
मिल्कीपुर उपचुनाव: मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना जारी है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है...
मिल्कीपुर उपचुनाव: मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना जारी है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। बीजेपी के चंद्रभान पासवान को 58327 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी को 27234 वोट मिले हैं। भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
बीजेपी प्रत्याशी ने जनता का जताया आभार
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा, "पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।"
'मिल्कीपुर में सपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए'
बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे, लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है। समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।''
5 फरवरी को हुई थी वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है। मिल्कीपुर उपचुनाव, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।