mahakumb

रेल मंत्री ने स्टेशन बंद होने की खबरों का किया खंडन, बोले- प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं, महाकुंभ क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर लागातार दौड़ रही ट्रेनें

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 08:53 AM

no station closed in prayagraj train services continue vaishnav

Prayagraj News:प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है और भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। माघी पूर्णिमा के खास स्नान के लिए लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए अपने घरों से निकल चुके हैं। लेकिन प्रयागराज पहुंचने के लिए...

Prayagraj News:प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है और भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। माघी पूर्णिमा के खास स्नान के लिए लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए अपने घरों से निकल चुके हैं। लेकिन प्रयागराज पहुंचने के लिए कई रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। देशभर से लोग बस, ट्रेन और निजी वाहनों के जरिए महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इसी बीच एक खबर सामने आई कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई। हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है और बताया है कि यह केवल एक अफवाह है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर दी प्रतिक्रिया 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है। राज्य प्रशासन मिलकर सब कुछ समन्वित तरीके से संभाल रहा है। रविवार को प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें बिना किसी रुकावट के चल रही हैं। यदि कोई अफवाह फैला रहा है, तो हम उसे न सुनें। यहां सब कुछ ठीक ढंग से चल रहा है।

रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी
रेलवे प्रशासन ने बताया कि प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेश पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से लेकर 14 फरवरी रात 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय भीड़ को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, महाकुंभ क्षेत्र के अन्य आठ स्टेशनों – प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी – से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। इस तरह, रेलवे प्रशासन ने स्थिति को स्पष्ट किया है और यात्रियों को भ्रमित होने से बचने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!