Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Feb, 2025 12:01 PM
![once again schools in noida received bomb threats](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_00_363519993noidabomb-ll.jpg)
Noida Schools Bomb Threat: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एक ईमेल के जरिए पेरेंट्स को जानकारी दी और स्कूल कैंपस को बंद करने का फैसला लिया। स्कूल ने बच्चों को...
Noida Schools Bomb Threat: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एक ईमेल के जरिए पेरेंट्स को जानकारी दी और स्कूल कैंपस को बंद करने का फैसला लिया। स्कूल ने बच्चों को घर वापस भेज दिया और पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है।
ईमेल के जरिए दी गई थी धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी। धमकी में यह कहा गया था कि स्कूल की बस को उड़ाने की कोशिश की जाएगी। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को उनके घर भेजने का आदेश दिया और पुलिस से मदद ली। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मौके पर डॉग स्क्वाड भी पहुंच गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और कक्षाओं की जांच की जा रही है।
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया स्कूल
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स को भेजे गए मेल में बताया कि आज सुबह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बंद कर दिया गया है। मेल में यह भी लिखा गया है कि आगे की जानकारी और निर्देशों के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। स्कूल ने पेरेंट्स से धैर्य रखने और सहयोग करने की अपील की है।
इससे पहले दिल्ली में भी इसी तरह की मिली हैं धमकियां
गौरतलब है कि दिल्ली में भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। पूर्वी दिल्ली के एलकॉन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले कॉल का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने जांच की और अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। यह घटना पिछले साल से जारी धमकियों की कड़ी का हिस्सा है। पिछले साल अप्रैल से अब तक कई स्कूलों, फ्लाइट्स और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले कॉल और मेल मिल चुके हैं। यह इस साल का पहला मामला है, जिसमें स्कूल को धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।