mahakumb

UP के इस जिले में महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़, स्कूलों को 8 फरवरी तक बंद रखने का आदेश.....चलेंगी ऑनलाइन क्लास

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Feb, 2025 09:40 AM

schools in varanasi will be closed till february 8 classes conducted online

UP School Closed: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। यह आदेश वाराणसी के जिलाधिकारी की...

UP School Closed: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। यह आदेश वाराणसी के जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। इससे शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। खासतौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों पर भीड़ ज्यादा है, जिस कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहनों को भारी ट्रैफिक से गुजरना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया कि स्कूल बंद रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। हालांकि, स्कूल के शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रह सकते हैं।

35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे काशी
महाकुंभ के दौरान पिछले 6 दिनों में 35 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। अगर पिछले एक महीने की बात करें, तो यह संख्या एक करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। प्रशासन का अनुमान है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है।

एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। शहर में बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन गाड़ियों को शहर की सीमा से बाहर ही पार्क करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, जाम की समस्या को हल करने के लिए अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं। वहीं इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और शहर में स्थितियों को संभालने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!