mahakumb

Noida News: स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजने वाले आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने 12 घंटे में नाबालिग को धर दबोचा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Feb, 2025 08:42 AM

police arrested a minor who sent threatening emails to schools

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तहत चार स्कूलों को फर्जी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत...

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तहत चार स्कूलों को फर्जी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत थाने में की थी, जिसके बाद थाना सेक्टर 126 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस और साइबर टीम ने महज 12 घंटों के भीतर धमकी भेजने वाले नाबालिग की पहचान कर ली है और इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को जब इन स्कूलों को धमकी मिली, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। धमकी मिलने वाले स्कूलों में हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल प्रमुख हैं। जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है और कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

बम स्क्वॉड और जांच की स्थिति
नोएडा पुलिस ने बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर स्कूलों की बारीकी से जांच की। सभी स्कूलों को सुरक्षित स्थानों पर छात्रों को इकट्ठा किया गया। अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम स्क्वॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच जारी रखे हुए हैं।

जानिए, किन स्कूलों को मिली थी धमकी
जिन स्कूलों को धमकी मिली थी उनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों को स्पैम ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीमों द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई। सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है और कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं।

पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। साइबर टीम इस ईमेल की पूरी जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!