Edited By Imran,Updated: 02 Feb, 2025 02:32 PM
उत्तर प्रदेश में जनवरी खत्म होने के बाद से ठंड अपना असर धीरे-धीरे कम करता जा रहा है। पहले ठंड में ठुठरने वाले लोग अब दिन में तापमान बढ़ने के कारण लोग अब तेज धूप से बचने लगे हैं। रात के समय भी न्यूनतम तापमान में इजाफा होने से ठंड का असर कम हो गया है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जनवरी खत्म होने के बाद से ठंड अपना असर धीरे-धीरे कम करता जा रहा है। पहले ठंड में ठुठरने वाले लोग अब दिन में तापमान बढ़ने के कारण लोग अब तेज धूप से बचने लगे हैं। रात के समय भी न्यूनतम तापमान में इजाफा होने से ठंड का असर कम हो गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने संंभावना जताई है कि प्रदेश में 3 फरवरी को बारिश भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं बारिश का यह सिलसिला 5 फरवरी तक जारी रहेगा, जिसके बाद प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना है। वहीं, 7 फरवरी तक देर रात और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा भी छाने के आसार हैं।
2 फरवरी को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग का कहना है कि आज यानि 2 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ स्थानों पर देर रात और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल, इस अवधि में मौसम को लेकर किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 3 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दिन भी देर रात और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने के आसार बने रहेंगे।
4 फरवरी को बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 4 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।