Edited By Imran,Updated: 05 Feb, 2025 02:24 PM
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बीते दिनों में कई आग की घटना सामने आ चुकी है। अब मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह फिर से सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लग गई।
Maha Kumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बीते दिनों में कई आग की घटना सामने आ चुकी है। अब मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह फिर से सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लग गई। जिसमें पश्चिमी हिस्से में लगी आग में दो टेंट राख जल हो गए जबकि पूर्वी हिस्से में लगाई गई साधु कुटिया से भी उसी वक्त धुआं उठने लगा।
लगने की खबर फैलते ही वहां मौजूद महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकला गया. शिविर में दो जगहों पर आग लगने की घटना से लाखों का सामान जलकर राख हुआ। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, घटना की सूचना लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई और आग पर जल्द काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग के लगने के पीछे साजिश की आशंका
उधर, आग लगने को लेकर शंकराचार्य शिविर से जुड़े हुए लोगों ने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि एक साथ दो जगहों पर आग लगना महज संयोग नहीं हो सकता. महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के मुताबिक फायर कर्मियों ने यहां सक्रियता दिखाई और आग पर तुरंत काबू पाया।