पुजारी की पत्नी की हत्या पर बोले संजय सिंह- योगीराज में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 Sep, 2020 08:37 AM

sanjay said on killing of priest s wife center of faith not safe in yogiraj

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम योगी सरकार के कार्यकाल

लखनऊः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम योगी सरकार के कार्यकाल में आस्था के केन्द्र तक सुरक्षित नहीं है। सिंह ने बंथरा थाना क्षेत्र के बैती पहुंच कर मन्दिर के पुजारी की पत्नी की हत्या और लूट के मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।

उन्होंने हत्या व लूट में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अब आस्था के केंद्र भी अब सुरक्षित नहीं रहे। बंथरा के बैती गांव स्थित गोपेश्वर मंदिर पौराणिक शिव मंदिर है। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस गांव को गोद लिया था। सांसद आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाना था। यहां आसपास के क्षेत्र के लोग ही नहीं दूरदराज के लोग दर्शन पूजन करने आते हैं।       

आप नेता ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते बदमाशों ने धावा बोल मंदिर के पुजारी दीप नारायण की पत्नी दीपिका त्रिवेदी की जघन्य हत्या कर दी। बेखौफ बदमाशों ने पौराणिक मंदिर और पास स्थित यज्ञशाला को भी अपना निशाना बनाया। कीमती चांदी का छत्र और मंदिर व यज्ञशाला से दानपात्र तोड़ नगदी लूट ले गए। किसी भी हाल में इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कारर्वाई की मांग की और साथ हीं कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार 50 लाख रुपये का मुआवजा दे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!