Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 08:42 AM
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हालिया हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में अब तक कुल 28 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फरहत है, जो घटना के समय...
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हालिया हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में अब तक कुल 28 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फरहत है, जो घटना के समय हिंसा में शामिल था। उसे विशेष टीम ने गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने की 28वीं गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी बहुत बड़ी मानी जा रही है। आरोपी ने दंगा होने का बाद एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया था। वायरल वीडियो में आरोपी ने कहा था कि हिंदुओं को मार दो...उधर, संभल में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई की वजह से जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से शुरू की थी कार्रवाई
आपको बता दें कि संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की थी। हिंसा के दौरान कई दुकानों को आग के हवाले किया गया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों की तलाश की थी और अब तक कई मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बाकी आरोपियों को भी जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार: पुलिस
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से हिंसा के कारणों और उनके मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।