Edited By Ramkesh,Updated: 02 Feb, 2025 05:40 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी(सपा) पर जोरदार हमला करते हुए उसे ‘‘सनातन विरोधी'' करार दिया और आरोप लगाया कि इसे सिर्फ ‘‘गाजी'' और ‘‘पाजी'' ही प्यारे हैं। आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में...
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी(सपा) पर जोरदार हमला करते हुए उसे ‘‘सनातन विरोधी'' करार दिया और आरोप लगाया कि इसे सिर्फ ‘‘गाजी'' और ‘‘पाजी'' ही प्यारे हैं। आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए इसे (उपचुनाव को) ‘‘राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद'' का चुनाव करार दिया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''समाजवादी पार्टी(सपा) सनातन धर्म विरोधी है। वह सामाजिक न्याय के पुरोधाओं और महापुरुषों की विरोधी है। यह भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के लोगों का पेशा ही अपराध करना, गुंडागर्दी करना, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाना है। उन्होंने दावा किया कि इनका तो नारा ही था कि ''समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है।
सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का विरोध करती है सपा
उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (अखिलेश यादव) के पिछले दो महीनों के ट्वीट (एक्स पर की गयी पोस्ट) को देखिये। उन्होंने इस दौरान जितने भी वक्तव्य दिए हैं, वे इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का विरोध करते हुए दिए हैं।'' आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में दुनिया भर के लोग आकर अभिभूत हो रहे हैं लेकिन पीड़ा सपा को हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस चीज से सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा होता हो, जिससे हर व्यक्ति अभिभूत होता हो, उससे समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह वही समाजवादी पार्टी है जो बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध करती है और कहती है कि इसे गाजी (सूफी संत सैयद सालार मसूद गाजी) का (स्मारक) होना चाहिए...उन्हें गाजी और पाजी (अराजक तत्व) प्यारे हैं।
बलात्कार आरोपी नेता मुईद खान को बचाती रही सपा
उन्होंने सपा पर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास और (रामलला के नवीन विग्रह की) प्राण प्रतिष्ठा के अलावा अयोध्या के विकास और अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अयोध्या के पूरा कलंदर क्षेत्र में हुई बलात्कार की एक कथित घटना के आरोपी सपा नेता मुईद खान और कन्नौज में एक किशोरी से बलात्कार के आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा, ''इन्हें (सपा को) इसी मिल्कीपुर का मुईद खान प्यारा है। इन्हें कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा है, जिसने एक बेटी की इज्जत पर हाथ डाला।'' आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में एक लड़की का शव बरामद होने की घटना का भी जिक्र करते हुए दावा किया कि दलित बेटी के साथ हुई इस घटना की जांच में दोषी व्यक्ति सपा का ही निकलेगा।
हर माफिया पर सपा का हाथ
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘समाजवादी पार्टी हर माफिया, हर दुष्चरित्र व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ी होती है। जो भी घटना घटित होती है, उसके पीछे समाजवादी पार्टी का हाथ होता है। उसे इस बात की पीड़ा है कि आखिर कैसे भारत का गौरव बढ़ रहा है? कैसे सनातन धर्म का गौरव बढ़ रहा है? कैसे इसका महिमा मंडन हो रहा है?'' उन्होंने दलित और पिछड़ा बहुल मिल्कीपुर में इन वर्गों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तहत कहा, ‘‘वीरांगना ऊदा देवी, पासी जाति की वीरांगना थीं, जिन्होंने देश की आजादी की महत्वपूर्ण लड़ाई को नेतृत्व दिया था। वीरांगना झलकारी बाई, कोरी समाज से आती थीं और उन्होंने देश की आजादी की महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी थीं। इसके अलावा वीरांगना अवंती बाई लोधी ने भी देश की आजादी की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ा था।'
मेडिकल कॉलेज के नाम अखिलेश ने बदला
उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों वीरांगनाओं को नमन करते हुए जब हमारी सरकार ने तीन महिला पीएसी बटालियन गठित की थीं तब भी समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था।'' मुख्यमंत्री ने सपा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज के नाम से आंबेडकर का नाम हटाने का पाप किया था। जब हमारी सरकार आई, हमने फिर से कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर कर दिया।
मिल्कीपुर में राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव
आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी विकास विरोधी और लोक कल्याण विरोधी है। उसकी दृष्टि सैफई से बाहर नहीं जाती। वे जब सत्ता में आते हैं तो अपने परिवार का भरण पोषण करके सारे पद एक परिवार को दे दिए जाते हैं, इसलिए मिल्कीपुर उपचुनाव भी आज राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है।'' मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है। यह सीट यहां से सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी।