Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jul, 2025 05:30 PM

साल की दूसरी पाली शुरू हो गई है। इसी के साथ ही साल के सातवें महीने जुलाई की भी शुरूआत हो चुकी है। मई-जून में गर्मी की लंबी छुट्टियां बिताने के बाद ज्यादातर बच्चों को जुलाई में स्कूल जाने का मन नहीं करता है .....
UP Desk : साल की दूसरी पाली शुरू हो गई है। इसी के साथ ही साल के सातवें महीने जुलाई की भी शुरूआत हो चुकी है। मई-जून में गर्मी की लंबी छुट्टियां बिताने के बाद ज्यादातर बच्चों को जुलाई में स्कूल जाने का मन नहीं करता है। इसके साथ ही जुलाई में कोई त्योहार भी नहीं पड़ता, जिससे बच्चों को कुछ राहत मिल सके। इसीलिए जुलाई का महीना बच्चों को थोड़ा भारी लगता है। हालांकि अगर मॉनसून अच्छी बारिश लेकर आया, तो रेनी डेज़ के रूप में कुछ छुट्टियां जरूर मिल सकती हैं।
समर वेकेशन में लगभग 2 महीने घर में मौज कर चुके बच्चों की असल पढ़ाई-लिखाई जुलाई में शुरू होती है। भारत में हर राज्य और बोर्ड (CBSE, ICSE, स्टेट बोर्ड) का छुट्टियों का अपना कैलेंडर होता है। ऐसे में स्कूल बंद रहने के दिन स्कूल या राज्य पर निर्भर करते हैं। आइए जानते हैं जुलाई 2025 में स्कूलों में कितनी और कौन-कौन सी छुट्टियां संभावित हैं।
जुलाई 2025 में स्कूलों की संभावित छुट्टियां
जुलाई में चार रविवार अनिवार्य छुट्टियां रहेंगी। जैसे कि हर रविवार को देशभर में लगभग सभी स्कूल बंद रहते हैं। मोहर्रम के चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 6 या 7 जुलाई को छुट्टी हो सकती है। अब छुट्टी किस दिन रहेगी ये चांद दिखने पर निर्भर करता है। इसके अलावा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में 10 जुलाई को छुट्टी हो सकती है। यह राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, छुट्टी स्कूल पर निर्भर करती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में दूसरे शनिवार यानि 12 जुलाई को स्कूल बंद रहते हैं। कुछ प्राइवेट स्कूल हर शनिवार की छुट्टी देते हैं, जबकि कुछ सिर्फ दूसरे या आखिरी शनिवार को।
बारिश और लू के चलते संभावित छुट्टियां
वहीं केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में रेनी डे हो सकता है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में अगर जुलाई के पहले हफ्ते तक लू या तेज गर्मी बनी रहती है, तो गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जैसे इलाकों में 20 जुलाई से मॉनसून ब्रेक शुरू होने की संभावना है।