Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jun, 2025 01:57 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह जनता दर्शन में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह जनता दर्शन में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान एक बच्ची भी अपनी बात लेकर पहुंची, सीएम योगी ने बच्ची से बातचीत की उसके बाद जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सीएम योगी ने बच्ची को दुलारते हुए पूछा स्कूल नहीं जाती हो.. इस पर बच्ची ने बिना डेरे सीएम योगी से कहा आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए ... सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि '10th में कराना है या 11th में' इस पर बच्ची ने एक स्कूल का नाम लिया। सीएम योगी इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची का एडमिशन तुरंत कराए। सीएम ने बच्ची को भरोसा दिलाया कि आप का एडमिशन होगा आप चिंता न करे। इस दौरान सीएम योगी ने बच्ची को खाने के लिए चॉकलेट भी दिए। फिलहाल जिस बच्ची से सीएम योगी बातचीत कर रहे हैं उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।