Edited By Pooja Gill,Updated: 07 May, 2023 03:17 PM

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर अहरौला थाना क्षेत्र में तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार...
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर अहरौला थाना क्षेत्र में तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
यह भी पढ़ेंः UP की जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में हासिल की कामयाबी, 95 प्रतिशत कैदियों ने पास की 10वीं क्लास
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, अहरौला थानाक्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर स्थित चौरखाड़ गांव के पास कल रात यह दुर्घटना हुई। बरईपुर गांव निवासी दीपांकर 28 वर्ष और डब्लू अपनी बाइक से बाजार गए हुए थे। बाजार से लौट रहे थे कि चौराखड़ गांव के पास अचानक सामने से आ रही दो बाइक उनसे टकरा गई और सब वहीं गिर गए। जिसमें दीपांकर (28) और दूसरी बाइक पर सवार अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी सुमंत राजभर (20)की मौके पर ही मौत हो गई ।

यह भी पढ़ेंः पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने लगे किसान, भारी पुलिस फोर्स तैनात...बढ़ाई सुरक्षा
परिजनों में मचा कोहराम
इस दुर्घटना में दीपांकर के साथ रहे डब्लू (27) सुमंत के साथ बरईपुर गांव निवासी विकास (24) और जितेंद्र (25) गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम छाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।