mahakumb

'कैरी बैग के पैसे लेता था रिलायंस ट्रेंड्स', उपभोक्ता की शिकायत पर कोर्ट ने लगाया 2300 का जुर्माना

Edited By Imran,Updated: 03 Aug, 2024 01:07 PM

reliance trends used to take money for carry bags

यूपी के मैनपुरी जिले में दो वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के टी जी 2 के पद पर तैनात अमित कुमार पुत्र श्यामेंद्र सिंह निवासी बरनाहल  जिला मैनपुरी ने अपने साथी के साथ स्टेशन रोड मैनपुरी  के रिलायंस ट्रेंड शो रूम से दो शर्ट एक टी-शर्ट खरीदी। जिसके बिल का...

मैनपुरी ( अफाक अली खान ): यूपी के मैनपुरी जिले में दो वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के टी जी 2 के पद पर तैनात अमित कुमार पुत्र श्यामेंद्र सिंह निवासी बरनाहल  जिला मैनपुरी ने अपने साथी के साथ स्टेशन रोड मैनपुरी  के रिलायंस ट्रेंड शो रूम से दो शर्ट एक टी-शर्ट खरीदी। जिसके बिल का भुगतान 3147  रुपये हुआ जिसमे 16 रु कैरी बैग के जोड़ दिये , जब की उसने कैरी बैग नहीं खरीदा था। 

कैरी बैग की 16 रु  न देने के लिये उसने रिलायंस ट्रेड  शो रूम के मैनेजर से बात कर कहा तो उससे उसने पूरा बिल देने को कहा  जिसका विरोध अमित कुमार द्वारा किया  तो शो रूम के कर्मचारीयों उसके साथ अभद्रता पर उतारू हो गये। मजबूरी में उसने फोन पे से आनलाइन बिल का भुगतान किया। जिससे अमित कुमार काफ़ी परेशान हो गया वह आपने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया से मिला और पूरा मामला बताया ।
PunjabKesari
अमित कुमार  ने अधिवक्ता के माध्यम से 30 मार्च 2022 को जिला उपभोक्ता फोरम मैनपुरी में रिलायंस ट्रेंड शोरूम स्टेशन रोड मैनपुरी के मैनेजर के विरुद्ध कैरी बैग के 16 रुपए बिल जबरिया जोड़कर उसके द्वारा वसूल किए जाने की केस दर्ज कराया उसने न्यायालय में कहा कि उसने दो शर्ट एक टी शर्ट खरीदी जिसका भुगतान उसके बिल में 16 रुपए कैरी बैग के रुपए जोड़ दिए जबकि कैरी बैग उसने नहीं खरीदा था उसे जबरिया 16 रुपए कैरी बैग की वसूले गए। जिससे उसकी सामाजिक क्षति, मानसिक वेदना हुई है उसे उचित परितोष और  वाद व्यय में दिलाए जाने की मांग की रिलायंस ट्रेंड शोरूम की संचालक ने आपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखते हुये  बहस की। उसने कैरी बैग जबरिया नहीं दिया अभद्रता  की बात भी मना कर दिए जाने की बात को न्यायालय में गलत बताया।

'जबरन दिया गया कैरी बैग'
उसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय में रिलायंस शोरूम की तरफ से कोई भी अधिवक्ता करना ही कोई मैनेजर उपस्थित हुआ अमित कुमार के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि अमित कुमार एक पढ़ा लिखा विद्युत विभाग का कर्मचारी है उसने दो शर्ट, एक टी, शर्ट  खरीदी उसका भुगतान किया और जो कैरी बैग जबरिया धनराशियों से वसूली गई जबकि उसने मैनेजर से को मना भी किया था उसके बावजूद भी मैनेजर ने उसकी कोई शिकायत नहीं सुनी उसने सबूत  के रूप में  बिल दाखिल किया।
PunjabKesari
आपने साथी की भी गवाही कराई  जो उसके साथ शोरूम में उस दिन खरीदारी करने गया था अमित कुमार के  अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा न्यायालय में रखे गए पक्ष से सहमत होते हुए  जिला उपभोक्ता पारितोष  आयोग के अध्यक्ष शशि भूषण पांडे सदस्य निकिता दास और नंदकुमार द्वारा यह निर्णय दिया गया कि अमित कुमार उपभोक्ता से कैरी बैग की वसूली की धनराशि 16 रु जो 30  मार्च 2022 से उसका भुगतान किया था वह 06 प्रतिशत वार्षिक ब्याज से 45 दिन के अंदर भुगतान किया। अमित कुमार को मानसिक परेशानी और शारीरिक परेशानी के लिए उसे ₹15000 तथा वाद खर्च के लिए ₹6000 का भुगतान 45 दिन के अंदर अदा करने का आदेश किया!

कोर्ट ने दी चेतावनी 
 जिला  उपभोक्ता आयोग के मंच ने सख्त चेतावनी के साथ आदेश मे  लिखा है की विपक्षी शोरूम संचालक द्वारा जबरदस्ती करने  एवं कैरी बैग खरीदने के लिए मजबूर करने के संबंध में चेतावनी देते हुए यह आदेशित किया कि विपक्षी 45 दिन के अंदर जिला उपभोक्ता फोरम आयोग में ₹2000  हर्जा जुर्माना स्वरूप जमा करें यह जुर्माना राज्य सरकार के खाते में जमा करने का आदेश किया विपक्षी द्वारा जमा नहीं किया तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!