Edited By Ramkesh,Updated: 12 Apr, 2025 03:15 PM

आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "सरकार के संरक्षण से करणी सेना प्रदर्शन कर रही है, "मौजूदा सरकार न...
लखनऊ: आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "सरकार के संरक्षण से करणी सेना प्रदर्शन कर रही है, "मौजूदा सरकार न होती तो करणी सेना आगरा में नहीं आती। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। रामजीलाल सुमन को "खुलेआम धमकी दी जा रही है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।
रामगोपाल ने कहा कि "सरकार के खिलाफ हमारी पार्टी के लोग कुछ लिख दें तो तुरंत मुकदमा दर्ज हो जाता है" लेकिन हमारी पार्टी के लोगों ने धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई लेकिन अभी उस व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई नहीं उसकी गिरफ्तारी हुई।रामगोपाल यादव ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, जाति देखकर एक्शन होता है।
आप को बता दें कि राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई क्षत्रिय समूह एकत्रित हो रहे हैं। आगरा में भी एक ऐसा ही आयोजन होना है। इससे पहले आठ अप्रैल को 35 से अधिक क्षत्रिय समूहों ने लखनऊ में एकत्र होकर राजपूत राजा राणा सांगा को "देशद्रोही" कहे जाने संबंधी समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।