कपड़ा सिलवाने के बहाने घर आता था अधेड़ कस्टमर, टेलर की पत्नी से बढ़ी नजदीकी... 4 बच्चों की मां को लेकर हुआ फरार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Apr, 2025 06:47 PM

mother of 4 children ran away with a customer in gonda

जहां एक तरफ अलीगढ़ में सास और दामाद का प्रेम प्रसंग अभी चल ही रहा था कि गोंडा में भी चार बच्चों की 30 वर्षीय मां अपने दर्जी पति के कस्टमर के साथ फरार हो गई है। प्रेमी इकबाल काजमी के साथ अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची आयत को भी लेकर के गई है। 2 दिन बीत...

Gonda News, (ओम चन्द शर्मा): जहां एक तरफ अलीगढ़ में सास और दामाद का प्रेम प्रसंग अभी चल ही रहा था कि गोंडा में भी चार बच्चों की 30 वर्षीय मां अपने दर्जी पति के कस्टमर के साथ फरार हो गई है। प्रेमी इकबाल काजमी के साथ अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची आयत को भी लेकर के गई है। 2 दिन बीत जाने के बावजूद जब पत्नी अपनी बच्ची को लेकर के घर नहीं पहुंची तो अब पीड़ित रईस अहमद ने गोंडा नगर कोतवाली में तहरीर देकर के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है पीड़ित पति ने अब पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है। 30 वर्षीय नूरजहां के गायब होने से जहां एक तरफ तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं पति भी अपनी पत्नी के वियोग में रो रहा है।
PunjabKesari
दरअसल, महाराजगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रईस अहमद दर्जी का काम करते हैं। रईस अहमद के पास इकबाल काजमी नाम का एक युवक जो धानेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह अपने कपड़े की सिलाई करवाने के लिए आता जाता था। इसी दौरान रईस अहमद की पत्नी नूरजहां से दोनों की जान पहचान हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। पति रईस अहमद को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो 5 दिन पहले रईस अहमद ने इकबाल काजमी को अपने घर आने से मना कर दिया था। मना करने के बाद 17 तारीख की शाम 6:00 बजे से ही पीड़ित पति की पत्नी गायब है और पीड़ित पति ने आप इकबाल काजमी पर भागा ले जाने का आरोप लगाया है। इकबाल काजमी रमजान माह में रईस अहमद के घर पर ही रहता था और रईस अहमद के काम में सहयोग कर रहा था।
PunjabKesari
वहीं पीड़ित पति रईस अहमद ने बताया कि मेरी पत्नी नूरजहां को इकबाल काजमी नाम का एक युवक भाग ले गया है। उसका मेरी बीवी के साथ अफेयर चल रहा था, 5 दिन पहले मुझे पता चला तो हमने घर आने के लिए मना कर दिया था। तो वह हमारे घर नहीं आ रहा था दो दिन पहले मेरी बीवी घर आने के लिए हंसी-खुशी निकली। तब से उसे हम ढूंढ रहे हैं पुलिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं सिलाई का काम करता था और वह हमारा ग्राहक था इसीलिए हमारे घर पर आता जाता था। रमजान माह में पूरे माह हमारे यहां ही रहा था और जब चार-पांच दिन पहले हमने सुना तो हमने उसे डायरेक्ट अपने घर आने से मना कर दिया। तो वह बोला कि मैं आपके घर नहीं आऊंगा कोई बात नहीं मुझे बिजनेस करना है मैं फालतू घूमता था लेकिन अब नहीं घूमूंगा।

पीड़ित ने बताया कि वह शादीशुदा है, दो महीना पहले इसकी बीवी की मौत हो चुकी है उसके बच्चे भी हैं इसकी उम्र लगभग 53 साल है हमारे बीवी की उम्र 30 साल है। मेरे कुल चार बच्चे हैं सबसे छोटी बेटी जिससे मैं अपनी तीन वर्षीय बच्ची आयत से बहुत प्यार करता था उसे भी वह लेकर के चली गई है। मेरी पत्नी जब मायके जाती थी तो मुझे लेकर के जाती थी हम दोनों लोग वहां पर साथ रहते थे और साथ ही घर पर आते जाते थे। हम चाहते हैं कि किसी तरीके से हमारी बच्ची और हमारी पत्नी आ जाए और इकबाल काजमी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जो मेरी बीवी को लेकर गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!