बाराबंकी में आंधी-तूफान का कहर! टीन शेड गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 01:42 AM

storm wreaks havoc in barabanki two people died due to collapse of tin shed

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच टिन शेड गिरने से एक महिला और उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोरड़ी गांव स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और देवर वासुदेव का बेटा ध्रुव (6) खेत में सिंचाई करने गए थे। उन्होने बताया कि आंधी चलने पर तीनों लोग भागकर स्कूल परिसर में टिन शेड के नीचे खड़े हो गये। इसी समय टिन शेड गिर गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। जब तक ग्रामीण उन लोगों को निकाल पाते तब तक फूलमती और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैदरगढ़ के एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!