Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Apr, 2025 12:34 PM

Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए...
Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अस्थियां विसर्जित करने के लिए जा रहे थे प्रयागराज
यह हादसा जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास आज सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि झांसी जनपद व शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), इनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), आदित्य की पत्नी चारू (35) व 12 वर्षीय काश्विक एक कार से आदित्य की अस्थियां (रामकुमार का पुत्र) विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे कार जैसे ही खागा कोतवाली के सुजानीपुर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने पहुंची, तो हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जाकर टकरा गई।
हादसे के बाद चालक फरार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। तुरंत पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और अस्पताल भिजवाया। यहां पर कार सवार चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में रामकुमार, कमलेश भार्गव, शुभम व पराग चौबे की मौत हो गई। वहीं, घायल चारू व काश्विक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।