सिर्फ इतनी सी बात पर मौत? थार सवारों ने 4 लोगों को कुचला, बुजुर्ग महिला ने मौके पर तोड़ा दम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Apr, 2025 11:52 AM

thar riders crushed 4 people elderly woman died on the spot

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक थार सवार कुछ युवकों ने गांव के लोगों को गाड़ी से जानबूझकर कुचल दिया, क्योंकि उन्होंने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का विरोध.....

Bulandshahr News(वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक थार सवार कुछ युवकों ने गांव के लोगों को गाड़ी से जानबूझकर कुचल दिया, क्योंकि उन्होंने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का विरोध किया था।

बुजुर्ग महिला की मौके पर ही हो गई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के सुनहेरा गांव का है, जहां थार गाड़ी में सवार कुछ युवक गांव के अंदर खतरनाक रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, जब गांववालों ने विरोध किया, तो युवकों ने पहले मारपीट की और फिर गाड़ी से चार लोगों को रौंद दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!