'अरे दम है तो जाइये…’ FIR के बाद भी नहीं झुकी नेहा सिंह राठौर, पहलगाम हमले पर नया वीडियो जारी कर सरकार को फिर घेरा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 02:51 PM

after the fir neha singh rathore released a new video

Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहीं यूट्यूबर और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया वीडियो जारी किया,...

Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहीं यूट्यूबर और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका और FIR पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

जानिए, 1 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में क्या कहती है नेहा?
"पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? अरे दम है तो जाइये… आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे जैसे लोगों पर केस कर रही है। क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?" बताया जा रहा है कि यह बयान उस वक्त आया है जब लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह के खिलाफ देशद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अभय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट 2 समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले हैं और उनके वीडियो पाकिस्तान तक वायरल हो रहे हैं।

 

“लोकतंत्र का साइज़ देखो…”
FIR दर्ज होने के बाद भी नेहा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि "मेरे ऊपर FIR हो गई है… होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है!" इसके बाद उन्होंने एक भावुक अपील भी की, जिसमें वकील की मदद मांगी और आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि उनके बैंक खाते में सिर्फ 519 रूपए बचे हैं, जिनमें से 500 रूपए उन्होंने तबला वादक को भुगतान किया ताकि वे नया गीत रिकॉर्ड कर सकें।

जानिए, इस मामले में क्या कहना है पुलिस पक्ष का?
लखनऊ सेंट्रल के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के X हैंडल से कई विवादित ट्वीट किए गए हैं, जिन पर आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराई गई है। हजरतगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्विटर अकाउंट के जरिए कथित सामाजिक वैमनस्य फैलाने की पड़ताल की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!