मेरठ में ईडी की बड़ी छापेमारी! बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी विजेंद्र हुड्डा के ठिकानों पर रेड

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2025 02:15 PM

raids on the hideouts of vijender hooda the main accused in the bike boat scam

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर करोड़ों रुपये के बाइक बोट घोटाले को लेकर हलचल मच गई है… शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) की टीम ने घोटाले के मुख्य आरोपी विजेंद्र हुड्डा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी......

Meerut News(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर करोड़ों रुपये के बाइक बोट घोटाले को लेकर हलचल मच गई है… शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) की टीम ने घोटाले के मुख्य आरोपी विजेंद्र हुड्डा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई स्थानों पर एक साथ की गई, जिनमें मेरठ का कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक, मेरठ के शिवलोकपुरी इलाके में स्थित विजेंद्र हुड्डा के मकान पर ईडी की टीम सुबह अचानक पहुंची। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा बंद मिला और उस पर ताला लटक रहा था। टीम ने मौके पर ही एक चाबी बनाने वाले कारीगर को बुलवाया और उसके जरिए ताला खुलवाकर मकान में प्रवेश किया। इसके बाद अधिकारी अंदर दाखिल होकर तलाशी अभियान में जुट गए।

कार्रवाई के दौरान घर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई देर रात तक चली, जिसके बाद टीम ने मकान को सील कर दिया और कई दस्तावेज अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि टीम को छापे के दौरान कई अहम कागजात और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं। आपका बता दें कि ईडी की ये रेड सिर्फ मेरठ तक सीमित नहीं रही। जांच एजेंसी ने हापुड़ जिले में मोनाड यूनिवर्सिटी पर भी छापेमारी की जो विजेंद्र हुड्डा से जुड़ी बताई जा रही है।  माना जा रहा है कि जांच एजेंसी बाइक बोट घोटाले में निवेशकों के पैसों की हेराफेरी और संपत्तियों के लेनदेन की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि बाइक बोट घोटाला देश के बड़े वित्तीय घोटालों में से एक माना जाता है। विजेंद्र हुड्डा पर आरोप है कि उसने निवेशकों को बाइक खरीदकर किराए पर चलाने का झांसा देकर अरबों रुपये की ठगी की थी। कई सालों तक फरार रहने के बाद हुड्डा विदेश से लौट आया था और हाल में चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। ईडी की ये छापेमारी इस घोटाले की जांच को एक बार फिर तेज करने का संकेत दे रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!