Rae Bareli: आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Sep, 2023 01:40 PM

rae bareli a bus full of devotees

RaeBareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस आवारा पशुओं को बचाने के कारण खाई में पलट गई है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाहार इलाके...

RaeBareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस आवारा पशुओं को बचाने के कारण खाई में पलट गई है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाहार इलाके में शनिवार देर रात आवारा जानवर को बचाने चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हुए CM योगी, प्रतापगढ़ DM को तत्काल हटाने के दिए निर्देश; 6 जिलों के DM को लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक यह मामला ऊंचाहार इलाके के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज के पास का है, जहां बछरावां थाना क्षेत्र के सोरांव गांव के रहने वाले लोग है। महिलाएं, बुजुर्ग व मासूम बच्चों सहित 22 लोग एक प्राइवेट बस बुक करा कर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में स्थित मनगढ मंदिर दर्शन करने गए हुए थे सभी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के बाद बस से वापस घर आ रहे थे तभी अचानक पंचशील डिग्री कॉलेज के सामने अचानक आवारा जानवरों का झुंड आ गया। बस चालक आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

यह भी पढ़ेंः छात्रा का दुपट्टा खींचने का मामला: 'पत्नी तो पहले चली गई..बिटिया को दरिंदों की वजह से मर गई', बेटी की मौत के बाद पिता का छलका दर्द

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में ज्योति, आरजू, सुनीता प्राची विजयलक्ष्मी अरुष समेत कुल 11 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है तथा शेष श्रद्धालुओं को मामूली चोटें होने के कारण उनका उपचार करके उनको घर भेज दिया गया। घटना की सूचना पर सीएमएस महेंद्र मौर्य समेत शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!